झुर्रियों को कहें अलविदा
1 अपने चेहरे पर नारियल के तेल का इस्तेमाल करें।
2 चेहरे पर विटामिन E कैप्सूल को फेसपैक में मिलाकर इस्तेमाल करें ।
3 दही में शहद मिलाकर इसका लेप अपने चेहरे पर लगाने से झुर्रियां खत्म होती है।
4 नीम्बू और चंदन पाउडर का लेप अपने चेहरे पर लगाये।
5 अच्छा खानपान रखें खासकर अपने खाने में हरी सब्जियां और फलों का सेवन करें।
6 जब भी मेकअप करें तोह उसे अच्छे से रिमूव करें ।
7 धूम्रपान का सेवन न करें इससे चेहरे पर बहुत जल्दी झुर्रियां होती है ।
8 अगर आप अंडे का सफेद भाग अपने चेहरे पर लगाये तो इससे झुर्रियां जल्द ही खत्म होती है ।
9 धूप में जाते समय सन स्क्रीन लोशन लगाए।
10 बाजार की रिंकल क्रीम के बजाय अपने घर पर ही एलोवेरा और गुलाब जल अपने चेहरे पर लगाये।
ध्यान रखने बातें
- अपने खाने पीने का ध्यान रखें खाने में अच्छा आहार लें ।
- खाने में विटामिन C वाले सब्जियां और फल खाएं खासकर संतरा,अँगूर, सेब ,और हरी सब्जियां खाये।
- ढेर सारा पानी पियें।
- खाली पेट शहद का गुनगुना पानी पियें ।
- धुम्रपान का सेवन न करें ।
- ऑयली जंक फूड ना खाएं इनसे सेहत पर बुरा प्रभाव तो पड़ता ही है साथ में चेहरे पर पिम्पल और झुर्रियां भी होती है।
- अपने खाने को समय -समय पर खाएं ।
- सुबह जल्दी उठे 30 मिनट तक मॉर्निंग वॉक ज़रूर करें ।
- योगा और एक्सरसाइज ज़रूर करै।
- हो सके तो चेहरे को हमेशा ठंडे पानी से धोय
0 comments:
Post a Comment