जानिये हमारी लार के क्या -क्या फायदे है
लार पेट के लिए कैसे है लाभदायक
लार पेट के लिए काफी लाभदायक है। इसमें टायलिन नामक एंजाइम होता है जो हमारी पाचन क्रिया के लिए अच्छा होता है जब भी आप सुबह उठे तो पानी पिए लार को थूके नहीं उठते ही पानी पिए जिससे लार पेट में चले जाये। इसलिए तोह सुबह की लार अच्छी होती है पेट के लिए, इसे थूकना नहीं चाहिए. मानव शरीर में लार 98 % से बना होता है और इसका 2 % योगिक जैसे इलेक्ट्रोलाइट ,बलगम जीवाणु और एंजाइम से होता है लार भोजन पचाने के लिए ये लाभदायक होता है
त्वचा के लिए है गुणकारी
जब भी चेहरे पर मुहासे फोड़े ,फुंसी निकलते है तो अपनी लार इन पर लगाए अगर लार सुबह की हो तोह ज़्यादा फायदा होगा अगर कंही पर कट जाता है तो तुरंत कटी हुई जगह पर अपनी लार लगा देनी चाहिए ताकि कोई इन्फेक्शन न हो अगर किसी पर कोई पुराना दाद है तोह उस दाद पर सुबह -सुबह की लार लगानी चाहिए।
दांतो की रक्षा
लार दांतो के लिए है काफी फायदेमंद इसमें कैल्सियम,प्रोटीन ,ग्लूकोज़ होता है जो दांतो को मजबूती देता है दांतो को ख़राब नहीं होने देता। लार दांतो के बीच फंसे खाने को भी तोड़ती है और उन्हें बैक्टीरिया से बचाती है जो उनको नुकसान पहुंचता है, लार जीभ ,दांतो और मुँह के अंदर कोमल और चिकनाई पहुँचाने का काम करती है मुँह से आने वाली बदबू को भी लार मिटाती है।
हमारी सेहत का राज़ भी बताती है लार
जैसे हम किसी बीमारी का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट करवाते है उसी तरह लार से भी कई बीमारियों का भी पता लगाया जा सकता है खासकर एच् आई बी का पता लार से लगाया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment