How to remove makeup in hindi
Useful tips
आजकल के समय मे मेकअप(makeup) करना ऐसे लगता है कि सबकी ज़रूरत(need) हो गई है खासकर यह सबसे ज़्यादा ज़रूरी लड़कियों के लिए हो गया है चाहे वो घर मे रहने वाली लड़की हो या आफिस (office)जाने वाली लड़की मेकअप (makeup)एक हर लड़की की ज़रूरत बनती जा रही है अगर लड़की ऑफगिस जाती है तोह उसके लिए मेकअप (makeup)करना बहुत ज़रूरी है क्योंकि उस लड़की को लोगो के साथ उठना बैठना होता है और आफिस(office) की सारी डील्स (deals)को पूरा करना होता है मेकअप (makeup)करना कुछ भी गलत नही है बल्कि यह तो अच्छा ही है कि हमारे चेहरे पर एक लेयर(layer) बना देता है जिससे धूप की हानिकारक किरणे हमारे चेहरे पर नही पड़ती जिससे सन बर्न और टैनिंग से छुटकारा मिलता है इन्ही सब कामो के लिए मेकअप अच्छा है लेकिन मेकअप (makeup)का ध्यान रखना भी ज़रूरी है कि इसे अच्छे से और सफाई से चेहरे से निकाले नही तो यह चेहरे पर पिम्पल्स(pimples), झाइया और स्किन प्रोब्लम(skin problem) जैसी बीमारियां होने लगती है इसलिए जब भी आप मेकअप (makeup)करते हो तो चेहरे से मेकअप (makeup)को अच्छे से साफ करके निकाले हमेशा अपने चेहरे को ध्यान सर देखकर चेहरे से मेकअप (makeup)को निकाले अगर आप चेहरे (face)से मेकअप (makeup)को अच्छे से निकालेंगे तो चेहरे पर कोई भी प्रॉब्लम नही होगी चाहे वो पिम्पल्स(pimples) हो या स्किन प्रॉब्लम तो में आज आपको यही बताउंगी की आप अपने चेहरे से मेकअप (makeup) को कैसे रिमूव(remove) करे वो भी सफाई के साथ तो ये कुछ टॉपिक(topic) है जिनहे में खुद के ऊपर प्रयोग (use)करती हूं
Coconut oil(नारियल का तेल)
ये तो हम सभी जानते है कि नारियल का तेल हमारे शरीर की किस तरह से ध्यान रखता है जैसे कि बालों की ग्रोथ(growth)के लिए चाहे वो फोड़े फुसियों के लिए या फिर sun टैनिंग के लिए हो इसी प्रकार नारियल का तेल मेकअप रिमूव करने में भी काम आता है जब भी आप मेकअप रिमूव करते हो तो उसे डायरेक्ट फेसवाश से रिमूव मत किया करिये क्योंकि इससे मेकअप अच्छे से रिमूव नही होता है हमेशा जब भी आप मेकअप रिमूव करते हो तो पहले नारियल के तेल से अपने चेहरे पर एक मिनेट तक मसाज करें फिर किसी टिश्यू पेपर या कॉटन से उसे हटाए फिर फसेवश से उसे वाश करें ऐसा करने से मेकअप (makeup)अच्छे से रिमूव (remove)हो जाता है।
इसी तरह और प्रोडक्ट भी है जिनकी सहायता से आप मेकअप रिमूव कर सकते है। जैसे
Olive oil (ओलिव आयल)
इसको भी आप ऐसे ही इस्तेमाल करें जैसे कोकोनट आयल (coconut oil)का इस्तेमाल मैकअप रिमूवर(makeup remove) में करना है।
Baby oil (बेबी आयल)
बेबी आयल भी बहुत अच्छा है इससे आप आंखों का मेकअप (makeup)भी आसानी से रिमूव (remove)सकते हो करने की विधि
1,सबसे पहले baby oil(बेबी आयल) को आंखों पर लगाये
2 ,हल्की उंगलियों से मसाज(massage) करें और फिर कॉटन(cotten) की मदद सर मेकअप रिमूव (makeup remove)करें। इसी तरह चेहरे (face)से भी मेकअप रिमूव (makeup remove)करें।
2 ,हल्की उंगलियों से मसाज(massage) करें और फिर कॉटन(cotten) की मदद सर मेकअप रिमूव (makeup remove)करें। इसी तरह चेहरे (face)से भी मेकअप रिमूव (makeup remove)करें।
Moisturizer lotion (मॉइस्चराइजर लोशन )
इसको भी आप एक मिनेट (minute)तक चेहरे पर मसाज करें फिर कोटन या टिशू पेपर के इस्तेमाल(use) से मेकअप रिमूव(make-up remove) करें और फिर फसेवश से फेस वॉश करें सारा मेकअप गहराई से निकल जायेगा और स्किन(skin) सॉफ्ट (soft)भी होगी।
ये सारी चीज़ें आप मेकअप रिमूव(makeup remove) में ज़रूर इस्तेमाल करें इसका कोई भी साइड एफ्फेक्ट (side effects)नही होगा।
0 comments:
Post a Comment