Health benefits of papaya leaf(पपीते के पत्ते) in Hindi
![]() |
Health benefits of papaya leaf(पपीते के पत्ते) in Hindi |
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग में आज हम पपीते(PAPAYA) के पत्तो (LEAVES)के विषय में चर्चा करेंगे और जानेगे की हमारे शरीर के लिए किस प्रकार लाभदायक है वैसे देखा जाए तो कई लोग ऐसे है जो पपीते(PAPAYA) के पत्तो(LEAVES) से होने वाले लाभ के बारे में जानते है लेकिन कई ऐसे लोग है जो पपीते के पत्तो (PAPAYA LEAVES)से वंचित नही है तो मैं आज इसी विशे में बात करुँगी पपीते के पत्तो का इस्तेमाल आपको बरसात(MONSOON) के मोसम में ज़रूर करना चाहिए इसका इस्तेमाल आपको इस प्रकार करना है जबी भी बरसात का मोसम आये तो सबसे पहले आपको पपीते के पत्तो को पानी में उबालना है फिर इस पानी को चान ले और पत्ते अलग कर ले फिर इस पानी को पी ले ऐसा करने से आपको बरसात में कोई बिमारी छू नही सकती इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा तब होता है जब डेंगू हो जाता है फिर पपीते के पत्तो के पानी का सेवन किया जाता है फिर डेंगू जैसी बीमारी ख़त्म होने लगती है पपीते के पत्तो (PAPAYA LEAVES) के पानी(WATER)का इस्तेमाल बुखार ,खांसी ,जुखाम के समय भी बहुत ज्यादा किया जाता है जब आप इसके पानी को पियेंगे तो आप पी नही सकते हो क्योंकि यह पानी बहुत कड़वा होता है अगर आपको यह पानी ज्यादा कड़वा लगे तो आप इसमें शेहद और नीम्बू को मिलकर इस पानी को पी सकते है मेरी राय माने तो पपीते के पत्तो का पानी बरसात में ज़रूर पिए चाहे कोई बीमारी है या नही ऐसा करने से कम से कम कोई बीमारी हमारे शरीर में लग तो नही पायेगी और हमारा इम्न्युटी सिस्टम(IMMUNITY SYSTEM) भी अच्छा रहेगा हमेशा जब भी आप इस पानी को पिए तो ज्यादा ठंडा करके न पिए थोडा गुनगुना या फिर थोडा गर्म ही पिए तो अच्छा रहेगा अब में आपको पपीते के पत्तो (PAPAYA LEAVES) के बारे मे विस्तार से बताउंगी नीचे लिखे लेख को पढ़े
पपीते को खाने के फायेदे जाने
डेंगू के लिए उपयोगी है पपीते के पत्तो (PAPAYA LEAVES)का पानी
बरसात के मोसम में अब तो डेंगू जैसी बिमारी होना आम बात हो गयी है अगर कभी डेंगू(DENGUE)की शिकायत हो जाती है तो सबसे पहले पपीते के पत्तो (PAPAYA LEAVES) को पानी खूब उबाल दे याद रहे तब तक उबालना है जब तक पानी खोलता न दिखे इसके बाद फिर पानी को छन्नी से छान ले फिर इस पानी को पी ले पपीते के पत्तो का जो ये पानी है इसे आप 2 दिन तक चला सकते हो लेकीन जब भी इस पानी को पिए तो गर्म करके पिए ऐसे में असर बहुत जल्दी करेगा और प्लेटलेट्स बढ़ने लगेगी आप अगर पपीते के पत्तो(PAPAYA LEAVES) को पीसकर फिर इसको उबाल कर इस्तेमाल करना चाहते हो तो ऐसा करना भी अच्छा रहेगा हमेशा याद रखना है की इस पानी को दिन भर में 4,5 गिलास ज़रूर पिए ऐसा करने से ज़रूर आराम मिलेगा
कील मुहासों (pimples) से हमेशा के लिए छुटकारा पाए
कील मुहासों के लिए लाभदायक पपीते(PAPAYA) के पत्ते(LEAF)
अगर आपके चेहरे पर कील मुहासे हो रहे है तो आपको सबसे पहले पपीते के पत्तो(PAPAYA LEAVES) को पीसकर उसका पेस्ट बनाना है फिर इसमें नीम्बू मिला देना है ऐसा आपको हफ्ते में तीन बार ज़रूर करना है जब आप ऐसा करेंगे तो आपके कील मुहांसे ख़त्म होने लगेंगे इसके साथ साथ आप पीते के पत्तो(PAPAYA LEAVES) के पानी का इस्तेमाल करना है इस पानी को आपने रात को सोते समय एक गिलास पीना है अगर आप पपीते के पत्तो का पानी नियमित रूप से पियेंगे तो आपका खून साफ़ होगा और उसकी मदद से आपके कील मुहांसे साफ़ होने लगेंगे
हमेशा ध्यान रखने बातें
- सबसे पहले आपको कील मुहांसों को साफ़ करने के लिए ऑयली food(OILY FOOD) को छोड़ना पड़ेगा
- कील मुहांसे होने पर ज्यादा स्पाइसी(SPICY) खाना नही खाना
- आपको मीठा भी कम खाना होगा
- बीडी सिगरेट,शराब किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन नही करना है
- पीरियड्स का समय समय पर होना बहुत ज़रूरी है अगर आपके पीरियड्स सामान्य नही है तो आपके हारमोंस अन बैलेंस है आपको डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करना है अगर ऐसा है तो नही तो कील मुहांसे और होने का खतरा बना रहता है
- पानी ज्यादा से ज्यादा पिए ऐसा करने से कील मुहासे ख़त्म हो जायेंगे
पपीते के पत्तो (PAPAYA LEAVES) से बढ़ता है इम्न्युटी सिस्टम(IMMUNITY SYSTEM)
अगर आप पपीते के पत्ते या फिर पत्तो से बने पानी का सेवन करते है तो आपका इम्न्युटी सिस्टम अच्छा बना रहता जिस कारण आपको सर्दी जुखाम,बुखार या फिर कोई अन्य बीमारी आपको छू नही सकती अगर आप अपना इम्न्युटी सिस्टम(IMMUNITY SYSTEM) अच्छा रखना चाहते है तो पपीते के पत्तो का सेवन ज़रूर करे यह आयुर्वेदिक है इसका उपयोग ज़रूर करे आप हमेशा स्वस्थ महसूस करेंगे
पपीते के पत्ते (PAPAYA LEAVES) कैंसर के लिए
पपीते के पत्तो का सेवन करने से यह कैंसर जैसी बीमारी को होने नही देता है और कैंसर के सेल्स को शरीर में पैदा नही होने देता इसलिए इसका सेवन इसके लिए काफी उपयोगी है जिस कारण कैंसर होने का खतरा नहीं रहता है
जानिये आपकी लार जो आपके लिए कितनी फायेदेमंद है
हमारी आंतो के लिए फायेदेमंद है पपीते के पत्ते (PAPAYA LEAVES)
पपीते के पत्तो के इस्तेमाल से हमारी आंतो को कोई नुक्सान नही होता है यह आंतो में होने वाले संक्रमण रोग को होने नही देता है
पपीते के पत्ते (PAPAYA LEAVES)लाभदायक
- अगर आप पपीते के पत्तो के पानी का सेवन करते है तो आपको कोई भी रोग होने का खतरा नही बना रहता
- दवाई से भी ज्यादा मदद गार है पपीते के पत्ते
- पपीते में विटामिन C,A और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाए जाते है
- यह हमें कई ऐसी बिमारियों जैसे कैंसर,लीवर ख़राब होना आदि ऐसी बीमारियों से लड़ने की ताकत देती है जो किसी दवाई से भी फर्क नही पड़ता
- इसका सेवन करने से आपको खांसी जुखाम का खतरा नही रहता है
- पपीते के पत्ते (PAPAYA LEAVES) जड़ी बूटियां है जो रोग को होने से रोकती है
- यह बरसात में मलेरिया को होने से रोकता है
हमेशा स्वस्थ रहे अपना ख्याल रखे
अगर आपको मेरा ब्लॉग पसंद आया हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे और मुझे कमेंट करके बताये की आपको मेरा आज का ब्लॉग कैसा लगा है
written by
pratibha
0 comments:
Post a Comment