आज हम जानेंगे नारियल तेल के फायदे
स्किन के लिए नारियल तेल
स्किन के लिए नारियल का तेल फायदेमंद है अगर आपके चेहरे पर पिम्पल्स के निशान रह जातें है उनको हटाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कुछ दिन तक करें फायदा आपको अपने आप नज़र आएगा मार्किट की स्पॉटलेस क्रीम के बजाय नारियल तेल का इस्तेमाल करें।
चोट के निशान हटाने के लिए नारियल तेल
अगर कंही पर चोट लग जाए और उसका निशान रह गया हो और वह निशान न जा रहा हो उस पर नारियल का तेल लगाते रहे दिन में 4,5 बार लगाए धीरे -धीरे निशान काफी हद तक कम हो जायेगा।
एंटी एजिंग के लिए फायदा
नारियल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स है जो त्वचा की कोशिकाओं को नष्ट होने से बचाता है और फेटी एसिड झुर्रियों को कम करता है इसको नहाने के बाद अपने चेहरे पर मसाज करें और रात को सोते समय भी इसका इस्तेमाल करें।
बालो की देखभाल
ये तेल बालो की देखभाल बहुत अच्छे से करता है बालो को सफ़ेद होने से बचाता है और बालों को घना और लम्बा बनाता है मेरी माने तो इस तेल को नहाने से पहले ही बालो पर अच्छे से मसाज करके लगाए फिर 30 मिनट के बाद बालो को धो दे।
मेकअप रिमूव के लिए
हम जब मेकअप करते है मेकअप को क्लीन करने के लिए हम मार्किट के क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करते है इसके बदले आप क्लीन्ज़र के रूप में नारियल के तेल का इस्तेमाल करें और मेकअप रिमूव करें इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा।
0 comments:
Post a Comment