गुणकारी पपीता के गुण
- पपीता पेट की परेशानी कब्ज़ और अपच को दूर करता है ।
- जिस व्यक्ति को पीलिया हुआ होता है उसे पपीता खाना चाहिए।
- पपीते के उपयोग से चेहरा साफ होता है ,पपीते को चेहरे पर लगाने से मुंहासे और झाइयां नही होती ।
- बवासीर के रोगियों के लिए भी फायदेमंद है पपीता।
- पपीता खाने से कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है।
- पपीता खाने से हड्डियां मजबूत होती है इससे गठिया के रोगी को आराम मिलता है।
- पपीता खाने से शरीर में हार्मोन बदलते है और गुस्सा और तनाव के समय आपको शांत करते है ।
- पपीता कैंसर को भी काटता है।
- पपीते में विटामिन A,पोटैशियम और कैल्शियम पाया जाता है ।
- दाद ,खाज और खुजली को भी दूर करता है पपीता ।
- पपीता सर्दी ज़ुखाम आदि बीमारियों को नही होने देता ।
- पपीते में पाए जाने वाला एंजाइम शरीर में होने वाली सूजन को कम करता है ।
- गर्भवती महिला को पपीता नही खाना चाहिए।
- पपीते का सेवन जरूर करें।

0 comments:
Post a Comment