Benefits of bitter gourd(करेले के फायेदे ) in hindi
benefits of bottle gourd in hindi लोकी के अनसुने फायेदे![]() |
Benefits of bitter gourd(करेले के फायेदे ) in hindi |
मोटापा घटाने के लिए करेले(bitter gourd)का सेवन
![]() |
मोटापा घटाने के लिए करेले(bitter gourd)का सेवन |
करेला मोटापा घटने के लिए काफी उपयोगी है यह हमारे शरीर से अनचाहे जमे फट को बहार फेकता है क्योंकि इसमें एंटी ओक्सिडेंट पाया जाटा है जिसकी मदद से हमारा मोटापा घट जाता है अगर आप वाकी में अपना वजन घटना चाहते है तो आपको सुबह उठकर 1 गिलास करेले का जूस पीना है ऐसा करने से आपका वजन घटने लगेगा क्योंकि इसकी मदद से हमारा मेटाबोलिस्म बधता है जिसकी मदद हमारा पाचन तंत्र अच्छा रहता है और हमारा वजन घटने लगता है लेकिन आपको इसके लिए अपनी डाइट पर भी कण्ट्रोल करना होगा किसी भी प्रकार कोई तेलिया (oily food) खाना नही खाना है और अपने आप को कम से कम 1महीने का समय ज़रूर देना है ऐसा तो बिलकुल भी नही होगा की आज ही आप ने आज ही आपने करेले का जूस का सेवन किया और आपका वजन दो दिन में ही घाट जायेगा ऐसा नही होगा अपने आप को समय ज़रूर दीजिये आपको फर्क अपने आप महसूस होगा
हमारी त्वचा के लिए फायेदेमंद है करेला (bitter gourd)
अगर आप करेले का सेवन नियमित रूप से करते है तो आपका खून साफ़ होने लगता जिसकी मदद से हमारी त्वचा खिलने लगती है ये तो हम सभी जानते है अगर हमर खून साफ़ होता है तो उसका सबसे ज्यादा फर्क हमारी त्वचा पर पता चलता है ये तो हम सभी जानते है की करेला कड़वा होता है लेकी कड़वा होने के साथ -साथ इसमें ढेर सारा मानी की मातरा भी होती है जिससे हमारा पाचन तंत्र अच्छे से काम करता है और पाचन तत्र अच्छा रहता है जिससे चेहरे पर फोड़े फुंसी और चरम रोग जैसी बीमारी नही होती है और हमारा चेहरा साफ़ सुथरा रहता है करेला हमारे चेहरे पर ही फोड़े फुंसी नही होने देता बल्कि हमारे पूरे शरीर में ऐसे रोग नही होने देता है तो आपको आज से ही करेले का सेवन ज़रूर करना है
ब्लड शुगर का लेवल कम करता है करेला (bitter gourd)
![]() |
ब्लड शुगर का लेवल कम करता है करेला (bitter gourd) |
अगर आपको ब्लड शुगर जैसी ओई बीमारी है तो आपको सुबह उठकर करेले का जूस का सेवन हर रोज़ करना ऐसा करने से आपका ब्लड शुगर कम हो जायेगा और आपको हफ्ते में 3दिन आपको करेले की सब्जी का सेवन ज़रूर करना है और इस बीच किसी भी प्रकार से मीठे पदार्थो का सेवन नहीं करना है अगर आप करेले की सब्जी बनाते है और उनके बीजो को बाहर फैंक देते है तो ऐसा हरगिज़ न कीजियेगा क्योंकि जिस प्रकार करेला शरीर के लिए फायेदेमंद है उसी प्रकार उसके बीज भी हमारे शरीर के लिए फायेदेमंद है अब कभी भी करेले की सब्जी बनाये तो बीज कर प्रयोग ज़रूर करे ऐसा करने से आपको ब्लड शुगर कम हो जायेगा
BENEFITS OF PAPAYA FOR HEALTH IN HINDI
आँखों की नज़र को बढाता है करेला (bitter gourd)
![]() |
आँखों की नज़र को बढाता है करेला (bitter gourd) |
आप अगर करेले का जूस का नियमित रूप से सेवन करते है तो यह आपकी आंखो के लिए काफी फायेदेमंद है जो की आपकी आँखों की रोशनी को बढाता है क्योंकि करेले में एक प्रकार का बीटा केरोटीन होता है जो की ई हमारी आँखों की रौशनी बढ़ाने में मदद करता है इसी प्रकार इसमें विटामिन A की मात्र भी अधिक पायी जाती है जो आँखों के लिए काफी फायेदेमंद साबित हुई हुई है तो करेले का जी ज़रूर पिए
हमारे पाचन तंत्र के लिए फायेदेमंद है करेला (bitter gourd)
अगर हम करेले के जूस का स्सेवान नियमित रूप से करते है तो यह हमारे पाचन तंत्र को अच्छा करता है जिससे हमारा खाना भी आसानी से पाच जाता है और ये हमारे कब्ज़ को भी दूर करता है और गैस की समस्या को भी दूर करता है जिससे पेट से जुडी कोई समस्या नही होती है
करेले (bitter gourd) खाने के फायेदे
- बवासीर के रोगियों के लिए फायेदेमंद है करेला इसके जूस के नियमित रूप से सेवन करने से बवासीर की बीमारी ख़त्म होती है
- हमारे खून को साफ़ करता है करेला
- हमारे शरीर की किसी भी बीमारी को आसानी से बाहर फेंकता है
- हमारी शरीर में पाचन शक्ति को बढाता है उसे अच्छा करता है
- जोड़ो के दर्द के लिए फायेदेमंद है करेला
- मोटापे को दूर करता है करेला
- अगर हम नियमित रूप से करेले का सेवन करते है तो हमें शुँगर जैसी बीमारी होने का खतरा नहीं होता है
अगर आपको मेरा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे और मुझे कमेंट करके बताये की आपको मेरा ब्लॉग कैसे लगा ज़रूर बताये और जो कुछ भी मैंने ऊपर करेले से जुडी जो बातें कही है उनका सेवन ज़रूर करे और स्वस्थ रहे
written by
प्रतिभा
0 comments:
Post a Comment