होली के रंग को कैसे छुडाये
How to Remove holi colour in hindi
![]() |
होली कलर से तुरंत छुटकारा पाए |
आगे विस्तार से जाने की आप होली के रंगों को अपने चेहरे और बालो से कैसे निकाले?
चेहरे से रंग निकालने के लिए
होली का रंग छुड़ाने के बहुत सारे उपाय है उन्ही उपायो में से कुछ उपाय आपको बताऊंगी जिसकी मदद से होली का रंग आसानी और तुरंत से निकल जायेगा |
![]() |
चेहरे से रंग निकालने के लिए(Remove color from face) |
- होली का रंग निकालने के लिए आप किसी भी प्रकार का तेल ले सकते है और फिर उस तेल से अपने चेहरे पर हल्के हाथों से massage करे यह मसाज दो से चार मिनट तक करे फिर किसी टिश्यू पेपर या कॉटन से उसे साफ करें आप को दिखेगा की जो रंग लगा था चेहरे पर वह निकलने लगे जाएगा। अगर आप होली का रंग निकालने के लिए नारियल का तेल लेंगे तो यह सबसे अच्छा होगा
- होली के रंग को छुटाने के लिए आप किसी भी तरह के मॉइस्चराइजर या फिर मेकअप रिमूवर की मदद से रंग को बड़े ही आसानी से निकाल सकते है
- रंग छुड़ाने के लिए आप दही और नारियल के तेल को मिश्रण तैयार करके अपने चेहरे पर उसकी हल्के हाथों से मसाज करके भी रंग को छुड़ा सकते हो इसकी मदद से होली के भारी से भारी रंग से आप छुटकारा पा सकते हों
रंग निकालने के बाद त्वचा को कोमल बनाने की प्रकिया
- जब चेहरे से रंग निकल जायेगा तो उसके बाद अपनी त्वचा पर फेस पैक बना कर लगाए जिसकी मदद से जो चेहरे पर थोड़ा बहुत बचा कलर होगा वो आसानी से निकल जायेगा फेस पैक बनाने के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार दही ले उसमे 2 चमच्च नारियल के तेल को मिला दे फिर एक अच्छा सा फेसपैक बनकर तैयार हो जाएगा इस फेसपैक को अपने चेहरे पर 25 से 30 मिनेट तक अपने चेहरे पर लगाकर रखे फिर हल्के गुनगुने पानी से फेसपैक को धो ले आप देखेंगे कि आपके चेहरे से रंग निकल चुका है और आपका चेहरा मुलायम हो जाएगा फिर आप अपने चेहरे पर किसी भी प्रकार का तेल लगाएं जिससे आपका चेहरा सॉफ्ट हो जाएगा।
- रंग को छुटाने और चेहरे को मुलायम बनाने के लिए आप बेसन,दही,एलोवेरा जेल और नारियल के तेल का लेप बनाये फिर इस लेप को अपने चेहरे पर 10 मिनट तक मसाज करें फिर इस लेप को अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर रखे फिर इस पैक को धो ले आपको इसका रिजल्ट तुरंत दिख जाएगा।
ध्यान रहे चेहरे पर किसी भी प्रकार के साबुन का इस्तेमाल न करे
हाथ पैरों से रंग छुटाने के लिए महत्वपूर्ण उपाय
![]() |
हाथ पैरों से रंग छुटाने के लिए महत्वपूर्ण उपाय |
बालो से रंग को इस तरह निकाले
![]() |
बालो से रंग को इस तरह निकाले |
अगर आपके बालों में रंग चला गया है तो उस रंग को अच्छे से पहले अपने बालों से झाड़े और फिर बालो के लिए एक अच्छा सा हेयर पैक बनाकर तैयार करे , हेयर पैक बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री
सबसे पहले 2 केले लीजिये फिर उसमें एलोवेरा जेल और कोई भी अच्छा तेल मिला कर एक लेप बना ले अब इस हेयर पैक को अपने बालों पर 1 घंटे तक लगाकर रखे फिर हल्के गुनगुने पानी से इसे धो ले आपके बालों का सारा रंग निकल जायेगा।
ध्यान रखने बाते
![]() |
होली में सावधानियां |
- होली खेलने से पहले हमेशा चेहरे और बालों पर अच्छे से तेल लगा ले इससे आपके चेहरे और बालों पर होली के रंग का साइड इफ़ेक्ट नही जाएगा और चेहरे और बालों से रंग आसानी से निकल जायेगा
- हार्मफूल रंगों से दूर रहें
- अपनी आंखों पर होली के रंग को न जाने दे
- पानी मे रंग मिलाकर न लगाए
- हमेशा सूखे रंग की होली खेले
इसी के साथ आपको मेरी तरफ से होली की ढेर सारी शुभकामनाएं, होली अच्छे से खेले अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे ,अगर आपको मेरी आज की पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने परिवार वालो और दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करे ।
अगर आप मेरी ब्लॉग पोस्ट जल्दी पाना चाहते है तो आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है।
Written By
Pratibha
0 comments:
Post a Comment