Pimples treatment in hindi, urdu
![]() |
Pimples treatment in hindi, urdu |
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग में आजकल के समय
फुंसियों की दिक्कत ज़्यादातर लोगो को होती है फुंसियों की प्रॉब्लम 14 साल की उम्र से शुरू हो जाती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारा जो रक्त,खून
होता है वो साफ़ नही होता है ज़्यादातर हम
अपने रक्त ,खून (blood)को खुद ही ख़राब करते है उल्टा सीधा खाके जैसे हम ऑयली (oily)जंक
food खाते है जिससे हमारा खून साफ़ नही होता है और इसका फर्क सीधे हमारे चेहरे पर
पड़ता है और जिससे फुंसियां पापना रास्ता बना लेती है फुसियाँ चेहरे पर अधिक होने का
एक और कारण भी होता है जैसे की अगर किसी की त्वचा ऑयली है तोह उन लोगो के चेरे पर
फुंसियां (pimples ) अधिक होते है जिन लोगो की ऑयली स्किन होती है उन लोगो को अपना
चेहरा(face) बार बार धोना चाहिए अगर आप अपनी त्वचा को बार धोयेंगे तो इससे आपके
चेहरे से आयल नेस निकल जाता है और फिर pimples की भी समस्या नही होती है
वैसे फुंसियों(pimples) को जड़ से हटाने के बहुत सारे उपाय है लेकीन एक ऐसा उपाय है
जो आपको ज़रूर करना चाहिए आपके चेहरे पर pimples है तो आपको यह उपाय ज़रूर करना
चाहिए यह उपाय है नीम के पत्ते जो आपको सुबह उठकर खाने है अगर आप नीम के पत्ते
नही खा सकते तो आप गर्म पानी में नीम के पत्तो को उबालिए और पत्तो के पाने को
पीजिये ऐसा करने से आपका रक्त ,खून (blood)साफ़ होगा और शरीर में फुंसियों के अलावा
और कोई बीमारियाँ भी नही होगी तो इस उपाय को आप ज़रूर कीजियेगा इससे आपको 100% फर्क
पड़ेगा लेकीन आपको इस उपाय को हर रोज़ करना है और थीक होने में कोई जल्दी नही करनी घरेलु
उपचार है थोडा टाइम (time) लेते है आज मैं आपको बताएँगे की आप आपने चेहरे से
फुंसियों (pimples) का सफाया कैसे कर सकते तो आज इसी विशे में बात करेंगे की
फुंसियों (pimples)का सफाया कैसे कर सकते है ? नीचे लिखे लेख को पढ़े
- नीम के पत्तो का इस्तेमाल फुंसियों (pimples)के लिए
- ये तो आप सभी जानते हो की नीम हमारे लिए कितना उपयोगी है नीम के पत्ते कोई भी रोग को हमारे इर्द गिर्द नही घूमने देता इसी तरेह यह नीम के पत्ते हमारे लिए उपयोगी है
- फुंसियों का सफाया करने के लिए सबसे पहले आप नीम के पत्तो को गर्म पानी में उबाल लीजिये और पत्तो के पानी को पी लीजिये ध्यान रखिये की आपको नीम के पत्तो का पानी सुबह खाली पेट पीना है
- अगर आपको नीम के पत्तो का पानी नही पीना तो आप पत्तो को अच्छे से धोकर उन्हें सीधे खा सकते हो ऐसा करने से फुंसियां (pimples)साफ़ होने लगेगे
- अपने चेहरे पर नीम के पत्तो का फेस पैक(face pack) बना के लगाइए इसके साथ आप मुल्तानी मिटटी का प्रयोग कीजिये और इस लेप को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कीजिये इससे फुंसियां (pimples) धीरे – धीरे समाप्त होने लगते है
मुल्तानी मिटटी फुंसियों(pimples) के लिए
१.मुल्तानी मिटटी का प्रयोग पहले से ही चला आ रहा है चाहे वो चेहरे से फुंसियों के लिए हो या फिर चेहरे की रंगत बढाने के लिए मुल्तानी मिटटी इन दोनों कामो केलिए मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल वर्षो से ही किया जा रहा है अगर आप के चेहरेपर भी फुंसियां होई है तो आपको सबसे पहले मुल्तानी मिटटी के साथ गुलाब जल का लेप लगाना है अगर आपके पास गुलाब जल उपलब्द न हो तो आप इसका लेप पानी और नीम्बू के साथ प्रयोग कर सकते हो दोनों ही आपके लिए बेहतर उपाय है
2. मुल्तानी मिटटी के साथ आप नीम के पत्तो के पेस्ट का लेप भी आप अपने चेहरे पर लगायेगे तो आपके फोड़े फुसियाँ ख़त्म हो जाएँगे
2. मुल्तानी मिटटी के साथ आप नीम के पत्तो के पेस्ट का लेप भी आप अपने चेहरे पर लगायेगे तो आपके फोड़े फुसियाँ ख़त्म हो जाएँगे
बाहर के खाने(junk food) से करे परहेज
अगर आप भी बाहर का खाना खाने के शोकिन है तो चेहरे फुंसियों होने का एक कारण बाहर का खाना खाने (junk food) से त्वचा तैलीय होती है और बाहर खाना हमारे खूनको भी गनदा बनता है जिसके कारण हमारे चेहरे पर फुंसियां होने लगती है junk foodसे न केवल चेहरे पर फुंसियां होती है बल्कि इससे हमारे शरीर में कोलेस्ट्रोल लेवल को बढाता है जिससे हार्ट की बीमारी होने का खतरा रहता इसी तरेह यह हमारा मोटापा भीबढाता है
चन्दन पाउडर का लेप
चन्दन का पाउडर pimples के लिए बहुत ही उपयोगी ये चेहरे से pimples को तो साफ़करता ही है इसके साथ ही ये यह हमारी त्वचा को सुनदर और चमकदार बनती हैइसकी लेप की विधि
1. चन्दन पाउडर के साथ शहद (honey) को मिलकर इसका लेप लागने से pimples ख़त्म हो जाते है
2. इसी तरेह चन्दन पाउडर में नीम्बू को मिलकर pimples ख़त्म हो जाते है
1. चन्दन पाउडर के साथ शहद (honey) को मिलकर इसका लेप लागने से pimples ख़त्म हो जाते है
2. इसी तरेह चन्दन पाउडर में नीम्बू को मिलकर pimples ख़त्म हो जाते है
बेसन से करें कील मुहांसों का सफाया
ये तो आप जानते ही होंगे की चेहरे की रंगत बढाने के लिए सबसे पहले बेसन का इस्तेमाल करतेहै जिस प्रकार यह हमारी रंगत को निखारता है उसी प्रकार यह हमारे pimples का भी जड़ से सफायाकरता है इसका लेप बनाने की विधि
1 . सबसे पहले एक चमच्च में बेसन लीजिये फिर इसमें नीम्बू और एलो वेरा जेल मिला दीजिये फिर यह एक फेस पैक बनकर तैयार हो गया है अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा दीजिये
2 . अगर आप बेसन के साथ नीम्बू , अलो वेरा का इस्तेमाल नही करना चाहते तो आप बेसन और शहद का इस्तेमाल कीजिये इनका फेस पैक बनाये और इनको अपने चेहरे पर लगाये आप देखेंगे की कुछ दिनके बाद आपके pimples साफ़ होने लगेंगे आप १ महीने में अपने चेहरे में बदलाव देखेंगे
1 . सबसे पहले एक चमच्च में बेसन लीजिये फिर इसमें नीम्बू और एलो वेरा जेल मिला दीजिये फिर यह एक फेस पैक बनकर तैयार हो गया है अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा दीजिये
2 . अगर आप बेसन के साथ नीम्बू , अलो वेरा का इस्तेमाल नही करना चाहते तो आप बेसन और शहद का इस्तेमाल कीजिये इनका फेस पैक बनाये और इनको अपने चेहरे पर लगाये आप देखेंगे की कुछ दिनके बाद आपके pimples साफ़ होने लगेंगे आप १ महीने में अपने चेहरे में बदलाव देखेंगे
0 comments:
Post a Comment