Green tea for skin in Hindi (ग्रीन टी के फायेदेमंद हमारी त्वचा के लिए )
![]() |
Green tea for skin in Hindi |
डार्क सर्किल को ख़त्म करे ग्रीन टी (green tea)
![]() |
डार्क सर्किल के लिए ग्रीन टी बैग |
अगर आपके आँखों के आसपास काले घेरे पड गए है तो आपको घबराने की ज़रूरत नही है ग्रीन टी से आप इनको बहुत जल्द ही खत्म कर सकते हो इस प्रकार से जब भी आप ग्रीन टी पीते है तो उनके जो टी बैग्स होते है उनको आप अपने फ्रिजर में रख दीजिये फिर जब वो ठन्डे हो जाए तो उन टी बैग्स को अपनी आँखों पर 15 मिनट तक लगा कर रखे इससे आपके आँखों के डार्क सर्किल बहुत जल्द ख़त्म हो जायेंगे याद रहे इसे हर रोज़ अपनी आँखों पर लगाये अगर आप इसका इस्तेमाल रोज़ नही कर सकते तो हफ्ते में 4 दिन इसका इस्तेमाल ज़रूर करे यह बहुत ही लाभदायक है इससे आँखों की थकावट भी ख़त्म होगी और आँखों पर किसी भी प्रकार का दर्द नही होगा इसलिए इसका प्रयोग करे
चेहरे की रंगत बढाने के लिए ग्रीन टी (green tea)
देखा जाए तो ग्रीन टी के इस्तेमाल से हमारा शरीर काफी हेअलथी और स्वस्थ रहता है ऐसे ही ग्रीन टी हमें ह्रदय रोग से भी बचाकर रखती है इसी प्रकार अगर आपके चेहरे की कुदरती रंगत चली गयी है तो आपको ग्रीन टी पीने के साथ साथ ग्रीन टी को अपने चेहरे पर भी लगा सकते हो इसको आप इस तरीके से लगाये ग्रीन टी में मुल्तानी मिटटी और 1 से 2 बूंदे नीम्बू की मिला दे फिर इस का अच्छे से लेप बना दे फिर इस लेप को अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाये आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार ज़रूर कीजियेगा ऐसा करने से एक महीने में ही आपकी पुरानी रंगत आपको वापस मिल जाएगी ग्रीन टी बहुत ही फायेदेमंद है हमरी त्वचा के लिए
तुरन टैनिंग हटाने के लिए
अगर आपके शरीर में टैनिंग आ गयी है तो आप इस tanning को तुरंत कम सकते हो आपको इसके लिए सबसे पहले ग्रीन टी लीजिये इसमें नारियल का तेल और खीरे का रस मिला लीजिये फिर इसको अपने tanning वाले हिस्से में अच्छे से लगाये फिर इसको 20 मिनट तक लगा कर छोड़ दीजिये और फिर गुनगुने पानी से इसे धो लीजिये आपकी tanning पहली ही बारी में इसका प्रयोग करने से काफी हद तक कम हो जाएगी ऐसा आप हफ्ते में दो दिन ज़रूर कीजियेगा आपको फर्क कुछ ही दिनों में खुद महसूस होगा
झुर्रियों को ख़त्म करे ग्रीन टी (green tea)
जब भी चेहरे पर झुरियां आनी शुरू हो जाती है तो सबसे पहले आप ग्रीन टी को पीना शुरू कर दे इसी के साथ आपको ग्रीन टी का पेस्ट भी तैयार करना है अपनी झुरियों का सफाया करने के लिए सबसे पहले ग्रीन टी लीजिये उसमे शहद मिला दीजिये इसका अच्छे से पेस्ट बना दीजिये फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगा कर रखे ऐसा आप हफ्ते में तीन दिन ज़रूर कीजिये ऐसा करने से बहुत जल्द ही झुर्रियां ख़त्म हो जाएँगी
कील मुन्हांसो दाग -धब्बो के लिए फायेदेमंद
अगर आपके चेहरे पर कील मुहांसे हो रहे है और आपने इनको साफ़ करने के लिए बहुत से उपाय कर लिए तो फिर भी आपके कील मुहांसे दाग -धब्बे साफ़ नही हुए तो आपको इनको साफ़ करने का बहुत ही नेचुरल तरीका है सबसे पहले आप हर रोज़ नार्मल चाय के बदले पर दो टाइम ग्रीन टी पीना शुरू कर दे और फिर हफ्ते में दो बार ग्रीन टी का पेस्ट अपने चेहरे पर लगाये आपको इसका पेस्ट इस प्रकार बनाना है सबसे पहले ग्रीन टी फिर शहद,नीम्बू और बेसन इन सब का अच्छे से पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखे इसका पेस्ट हफ्ते में दो दिन ज़रूर लगाये लेकिन बीच में एक दिन का गैप ज़रूर रखे जैसे सोमवार को यह लेप लगाया अब इस लेप को बुधवार को लगाना है ऐसा करने से एक महीने के अंदर अंदर आपके कील मुहांसे बहुत जल्द झी समाप्त हो जायेंगे
अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में ग्रीन टी को ज़रूर शामिल करे हर रोज़ एक कप ग्रीन टी का ज़रूर पिए इसमें एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है जिसकी मदद से शरीर से ये विषेले पदार्थ को बाहर फैकता है इसलिए इसका सेवन ज़रूर करे
अगर आपको मेरी आज की पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ ज़रूर शेयर करे और मुझे कमेंट करके बताये की आपको मेरी आज की पोस कैसी लगी
written by
प्रतिभा
0 comments:
Post a Comment