Hair spa at home in Hindi घर पर ही हेयर स्पा करे
![]() |
घर पर ही हेयर स्पा करे
नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगी कि आप अपने घर पर ही हेयर स्पा(Hair spa at home in hindi ) कैसे कर सकते हो हेयर स्पा करने से आपके बाल नहीं टूटते हैं आपके बालों में एक अच्छी Shine बनी रहती है बाल सिल्की होते हैं और बाल झड़ते भी नहीं है हेयर स्पा करने से बालों को काफी मजबूती मिलती है सिर पर डैंड्रफ पैदा नहीं होती है बालों का झड़ना बहुत कम हो जाता है हेयर स्पा कम से कम आप को अगर आपके बाल ज्यादा झड़ते हैं तो महीने में दो बार हेयर स्पा कर लीजिए लेकिन आप महीने में एक बार हेयर स्पा जरुर करिए पार्लर से बढ़िया है कि आप घर पर ही हेयर स्पा करें क्योंकि पार्लर में आपको काफी पैसे देने पड़ते हैं जिसकी मदद से भी आपके बाल को अच्छा ट्रीटमेंट नहीं मिल पाता है मैं यह नहीं कहती कि पार्लर में जो हेयर स्पा होता है वह खराब होता है वह खराब नहीं होता है लेकिन घर पर हेयर स्पा करने से अच्छा पार्लर का हेयर स्पा बढ़िया नहीं होता है बोलने का मतलब यह है कि जो हम हेयर स्पा घर पर करते हैं उस से बालों को दुगनी मजबूती पहुंचती है पार्लर के अकॉर्डिंग अगर हम घर पर ही हेयर स्पा करेंगे तो हमारे बालों का रूखापन जल्दी ही समाप्त होगा हमारे बालों को अच्छी मजबूती मिलेगी तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगी कि आप घर पर हेयर स्पा कैसे कर सकते हो यह बहुत ही आसान है आप इसे आसानी से कर सकते हो तो चलिए मैं आपको बता दूं कि इसके लिए आपको 5 स्टेप्स करने होंगे जो कि आप आसानी से कर सकते हो इसके बारे में आपको विस्तार से बताती हूं नीचे लिखे लेखों को पढ़े
सबसे पहले अपने बालों पर तेल की मसाज
इसके लिए आपको क्या करना है कि आपको कोई भी अपना पसंदीदा तेल जैसे (नारियल का तेल ,ऑलिव ऑयल, जैतून का तेल ,आंवला का तेल) लेना है जिससे आपको अपने बालों की जड़ों पर कम से कम 15 से 20 मिनट तक अच्छे से मसाज करना है फिर हल्के हल्के हाथों से बालो की लेंथ पर भी तेल लगाइए हमेशा याद रहे कि आप को मसाज भारी हाथों से नहीं करना है हल्के हाथों से मसाज कीजिए जिससे आप का दिमागी तनाव भी कम होगा और आपके बालों की जड़ों को अंदर से मजबूती मिलती रहेगीस्टीम(steam) का प्रयोग
अब आपको अपने बालों को स्टीम देना है बालो पर तेल लगे होने के साथ ही अपने बालों पर आपको स्टीम देना है इसके लिए आपको सबसे पहले क्या करना है एक पतीले में गरम पानी कर लीजिए उस में तोलिए को डालिए फिर तोलिये को निचोड़ लीजिए जो तौलिए में गरम पानी की भाप होगी वह आपके सिर के लिए बहुत फायदेमंद होगी फिर आप इस तौलिए को अपने सिर पर लपेट लीजिए इसी दौरान जब आपको लगे कि आपके तौलिये की स्टीम थोड़ी सी कम हो गई है तो फिर से आप तोलिए को गर्म पानी में डाले फिर उसको निचोड दे फिर तौलिये को सिर पर फिरसे लगाएं आपको यह कार्य दो बार करना है फिर इसके बाद अपने बालों पर 20 मिनट तक इस तौलिये को रखना है ऐसा करने से आपके बालों को अंदर से मजबूती मिलेगी और आपके सिर का ब्लड सर्कुलेशन बहुत ही अच्छे से होगा जो कि हमारे बालों की जड़ों के लिए बहुत फायदेमंद होता है
बालों को धोना(hair wash)
अब तक आपने दो काम कर लिए हैं सबसे पहले बालों पर आपने ऑयल की मसाज करी उसके बाद आपने तोलिए के जरिए स्टीम लिया अब आपको अपने बालों को धोना है धोने के लिए आपको कोई सा भी आप अपना मन पसंदीदा शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हो तो अब आप अपने बालों को धो लीजिए
कंडीशनर(conditioner) का इस्तेमाल
अब आपको अपने बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल करना है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बालों को अच्छे से पोछलेना है फिर बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल करना है आप कोई सा भी कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हो जो आपको पसंद हो मार्केट में कई सारे कंडीशनर उपलब्ध है आप अपना पसंदीदा कंडीशनर का प्रयोग कर सकते होहेयर मास्क(hair mask) का इस्तेमाल
अब तक आपने चार काम कर लिए हैं जैसा कि आपने पहले अपने बालो पर तेल की मसाज करी थी फिर उसके बाद आपने स्टीम लिया था फिर आपने बालों को धोया था शैंपू से फिर उसके बाद आपने अपने बालों पर कंडीशनर का उपयोग किया था अब यह जो है यह लास्ट उपयोग है यह पांचवा उपयोग है जो आपको करना है यह है हेयर मास्क आपको हेयर मास्क अपने घर पर ही तैयार करना है नेचुरल इसके लिए आप
- सबसे पहले अपने मेहंदी का प्रयोग कर सकते हैं मेहंदी का अगर आपके घर पर ही कोई मेहंदी का पौधा है तो मेहंदी के पत्तों को अच्छे से धोकर मिक्सी में पीस कर अपने बालों पर लगाएं अगर आपके पास मेहंदी का पेड़ नहीं है तो आप बाहर से भी मेहंदी खरीद सकते हैं
- इसके बाद आप अपने बालों पर केले का पेस्ट बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं इसका हेयर मास्क बालों के लिए बहुत अच्छा होता है इसको बनाने के लिए आपको अपने बालों के लेंथ के हिसाब से देखना है कि आपके बालों के लिए कितने केले का प्रयोग होगा लेकिन देखा जाए तो मेरे नजरिए में केला एक बहुत अच्छा फल है जो हमारे बालों को नेचुरल शाइन देता है
- अब बात करते हैं एलोवेरा की एलोवेरा जेल मार्केट में उपलब्ध होते हैं वैसे देखा जाए तो एलोवेरा का पौधा घर पर भी उपलब्ध होता है अगर आपके घर पर भी एलोवेरा का पौधा है तो आप उसी का प्रयोग कीजिए मार्केट से एलोवेरा जेल मत लीजिए जो आपका घर पर एलोवेरा का पौधा है उसका गुदा निकालकर अच्छे से उसको मिला लीजिए फिर अपने बालों पर लगाएं जिससे आपके बालों की ग्रोथ भी होगी और आपके बालों में एक नेचुरल शाइन और एक नेचुरल चमक बनी रहेगी
- इसी के साथ आप शहद और ग्लिसरीन को मिलाकर भी एक हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं इसे भी आप अपने बालों पर लगाएं इसका प्रयोग करने से भी बालों का झड़ना कम हो जाता है और बालों में एक कुदरती चमक आती है आपको हमेशा ही ध्यान रखना है कि जब आप इस हेयर मास्क का प्रयोग करेंगे तो आपको यह 20 से 25 मिनट तक अपने सिर पर लगाए रखना है और फिर इसे को वाश करना है और ध्यान रहे आपको इस समय पर किसी भी प्रकार का शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है बालों को सिर्फ पानी से ही धोना है अगर आपके बाल ज्यादा झड़ते हैं या बाल ज्यादा रफ है ड्राई है बालों में चमक नहीं है तो आप इसे महीने में दो बार जरूर कीजिए हेयर स्पा के नुकसान नहीं है और अगर आपके बाल नॉर्मल है बाल ज्यादा नहीं झड़ते हैं ड्राई नहीं है तो आप हेयर स्पा का प्रयोग महीने में एक बार जरूर कीजिए इससे आपके बालों को मजबूती मिलती रहेगी और इससे हेयर ग्रोथ भी बहुत अच्छे से होती है इन चारो में से आप किसी भी हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हो
इसी प्रकार अगर आपको मेरा ब्लॉक पसंद आया हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें और मुझे कमेंट करके बताएं कि आपको मेरा यह ब्लॉक कैसे लगा
Written by
प्रतिभा
प्रतिभा
0 comments:
Post a Comment