How to remove dark underarms in hindi
![]() |
How to remove dark underarms in hindi |
नींबू से हटाए अंडरआर्म्स का कालापन
सबसे पहले आप 2 चमच्च नीम्बू का रस ले और बेसन आदा चमच्च ले अब दोनों को अच्छे से मिला दे जब इसका पेस्ट बन जाए तो अपने कांख, अंडर आर्म्स पर इसका स्क्रब करें 5 मिनट तक जब स्क्रब हो जाये फिर इस पेस्ट को 20 मिनट तक लगा कर रखे फिर गुनगुने पानी से इसे धो ले ऐसा आपको हफ्ते में 4 दिन ज़रूर करना हैनीम्बू को आप अपने अंडर आर्म्स पर रगड़ भी सकते हो हर रोज 5 मिनट नींबू को अपने अंडरआर्म्स पर रगड़ने से धीरे-धीरे जो डेड स्किन सेल्स होंगे वह निकलने लग जाएंगे और आपके अंडर आर्म्स गोरे होने लग जाएंगे नींबू एक ब्लीचिंग का काम करता है जो हमारे स्किन को निखारने में मदद करता है इसलिए नींबू का सेवन करने से स्किन का कालापन निकल जाता है
चीनी और हल्दी से हटाए अंडरआर्म्स का कालापन
अंडरआर्म्स का कालापन हटाने के लिए आप एक चम्मच चीनी लें उसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाएं फिर इसमें आधा चम्मच बेसन मिलाएं और इसमें एक चम्मच दूध मिलाएं अगर पेस्ट गाढ़ा हो जाए तो आप इसमें थोड़ा सा दूध और बढ़ा सकते हैं फिर इसका पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा इसके पेस्ट को अपने अंडरआर्म्स पर 10 मिनट तक मसाज करें फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें आपको इस प्रक्रिया को हर रोज करना हैमैदे से हटाए अंडरआर्म्स का कालापन
जैसा की हम सभी जानते ही हैं कि मैदा सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है लेकिन हमारी स्किन का ख्याल रखने के लिए मैदा काफी फायदेमंद साबित हुआ है मैदा शरीर के हुए किसी काले भाग को साफ करने के लिए मैदा काफी फायदेमंद है सबसे पहले आप एक चम्मच में मैदा उसमें दो चम्मच नींबू का रस मिला दें और फिर इसमें दो चम्मच आलू का रस मिला दे अगर पेस्ट गाढा हो जाए तो इसमें नींबू का रस और मिला लें और अगर आपको इसमें मैदा और शामिल करना है तो अपने हिसाब से देख कर थोड़ा मैदा और डाल दे जब इसका पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा तो आपको इसका पेस्ट अपने अंडरआर्म्स पर 20 मिनट तक लगाकर रखना है और फिर आपको इसे ठंडे पानी से धो लेना है यह आपको हर रोज करना है और इससे बड़ी ही जल्दी आपके काले अंडरआर्म्स गोरे होने लग जाएंगेबेकिंग सोडा काले अंडरआर्म्स के लिए
अंडरआर्म्स का कालापन हटाने के लिए एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा लें इसमें एक चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर लें फिर इसमें दही मिला लें दो चम्मच अगर पेस्ट गाढ़ा हो जाए तो दही की मात्रा थोड़ा बढ़ा लें फिर इसका अच्छे से पेस्ट बना लें फिर इसका अपने अंडरआर्म्स पर मसाज करें मसाज आप को 5:00 से 7:00 मिनट तक करनी है फिर दोबारा इसके पेस्ट को अंडरआर्म्स में 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ देना है आपको यह हफ्ते में 3 दिन जरूर करना है इसकी मदद से आप के काले अंडरआर्म्स बहुत जल्द ही समाप्त हो जाएंगेनारियल का तेल, संतरे के छिलकों का पाउडर और बेकिंग सोडा से करें अंडरआर्म्स का कालापन दूर
अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए नारियल का तेल, बेकिंग सोडा और संतरे के छिलकों का पाउडर बहुत ही कारगर साबित है इसकी मदद से आपके जो काले अंडरआर्म्स है वह गोरे हो जाएंगे बहुत ही कम दिनों में इसके लिए आपको सबसे पहले चाहिए नारियल का तेल दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर एक चम्मच और बेकिंग सोडा एक चम्मच अब इसका अच्छे से पेस्ट बनाकर तैयार कर लें अगर इसका पेस्ट गाढ़ा हो जाए तो नारियल के तेल की मात्रा थोड़ी और बढ़ा लें इसके पेस्ट को अपने अंडरआर्म्स पर मसाज करें 5:00 से 10:00 मिनट तक जब इसकी मसाज हो जाए तो इसका जो पेस्ट है इस पेस्ट को अपने अंडरआर्म्स पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें इसके पेस्ट को हफ्ते में 4 से 5 दिन जरूर लगाना है और आपको एक हफ्ते में ही इसका रिजल्ट दिखने लग जाएगा यह प्रक्रिया बहुत ही फायदेमंद है और इससे बहुत जल्दी काले अंडरआर्म्स गोरे हो जाते क्योंकि इसमें नारियल तेल है जो कि कालापन रिमूव करता है और बेकिंग सोडा है जो डेड स्किन सेल्स या मैंल को निकालने में मदद करता है इसका सेवन ज़रूर करिए और अपने अंडरआर्म्स को गोरा बनाइये
अगर आपको मेरी आज की पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें और मुझे कमेंट करके बताएं कि आपको मेरी आज की पोस्ट कैसी लगी
Written By
Pratibha
Pratibha
0 comments:
Post a Comment