वैक्स के बाद होने वाले दानो से छुटकारा पाए
![]() |
वैक्स के बाद होने वाले दानो से छुटकारा |
वैक्स के बाद होने वाले दानो से छुटकारा पाए ,नमस्कार दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में ,मैं आपको बताऊंगी की आप किस तरीके से वैक्सिंग के बाद आये दानो से कैसे छुटकारा पा सकते है,आज कल के समय में हर लड़की वैक्स करने की चाह रखती , बल्कि आज कल तो लड़के भी वैक्सिंग कराने की चाह रखते है ,हम में से कई ऐसे लोग होते है जिनके स्किन पर वैक्सिंग(waxing) के बाद दाने या फुंसियां (pimples) निकल आते है जिनपर खुजली होने लगती है और यह दाने(pimples) दिखने में बहुत भद्दे लगते है यह दाने हाथो और पैरो पर होते है, दाने होने का सबसे बड़ा कारण होता है वैक्सिंग करने के बाद साबुन से अपने हाथ पैरो को साफ़ करना जिसकी वजेह से दाने होने लग जाते है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि साबुन में सोडा होता है जो की हमारी स्किन को हार्श करता है तो आगे मैं आपको बताऊंगी की आप कैसे इन दानो से छुटकारा पाएंगे ,अगर दाने हो भी जाते है तो उनको कैसे जल्दी से ठीक करे और जब भी आप वैक्सिंग कराये तो आपके शरीर पर दाने न निकले इसके बारे में बताऊंगी इसके बारे में आगे विस्तार से पढ़े.
रूसी से छुटकारा पाए
पपीते के पत्तो के फायेदे
सावधानियां
साबुन का प्रयोग ग्रीन टी के फायेदे हमारी त्वचा के लिए
जब भी आप वैक्स(wax) कराते है तो वैक्स(wax) कराने के बाद शरीर पर साबुन का प्रयोग न करे क्योंकी जब हम वैक्स कराते है तो बाल निकलते है जिसकी वजह वंहा पर स्किन बहुत ही कोमल और senstive हो जाती है और इसके बाद साबुन का प्रयोग करना ठीक नही रहता है साबुन में सोडा और कैमिकल होता है जो स्किन को हार्श पहुचाता है फिर एक से दो दिन में उस जगह पर दाने होने शुरू हो जाते है इसलिए साबुन का इस्तेमाल न करेसफ़ेद बालो को नेचुरल तरीके से काला करे
पार्लर में सावधानी
1. जब भी आप पार्लर में वैक्स(wax) कराने जाते है तो जब वह आपकी वैक्स करते है उस दोरान उनको बोले की जो आपकी त्वचा ,स्किन है (जिस जगह पर वैक्स होती है )उसको टाइट करके पकडे और तब वैक्स करे, चाहे आपके हाथ या पैरो की वैक्स हो उस समय पर त्वचा को टाइट करके पकड़ने से वैक्स करे ऐसा करने से दाने नही होते हैघरेलु तरीके से अपने डार्क अंडरआर्म को ख़त्म करे
2. पार्लर में देखे की जब आपकी वैक्सिंग हो रही है उस समय इस बात का ध्यान ज़रूर दे की जिस स्पेचुला से आपको वैक्स लगाया जा रहा है वह साफ़ सुथरा है या नही अगर साफ नही होगा तो पार्लर के स्टाफ को तुरंत स्पेचुला साफ़ करने को बोले और तब वैक्स करे
3. वैक्सिंग करने के बाद इस बात का ध्यान देना ज़रूरी है की अपने वैक्स किये हुए भाग को साफ़ पानी से अच्छे से साफ़ करवाए और पानी से साफ़ करने के बाद मॉइस्चराइजर क्रीम का प्रयोग ज़रूर करे
धूप
वैक्स(wax) कराने के बाद धूप में ना जाए सर्दियों में त्वचा का रूखापन ख़त्म करेटाइट कपडे
जब भी आप वैक्स करते है तो हमेशा वैक्स कराने के बाद टाइट कपड़ो को न पहने ऐसे में दाने हो सकते है वैक्स करने के बाद ढीले कपडे पहने
मासिक धर्म
अगर आप वैक्स कराने की सोच रहे है तो मासिक धर्म के दोरान वैक्स न कराये और मासिक धर्म के कुछ दिन पहले भी वैक्स न कराये
खुजली न करे
जब भी आप वैक्स कराते है तो वैक्स किये हुए भाग पर खुजली न करे ऐसा करने से दाने होते है और स्किन इन्फेक्शन होता हैअगर दाने हो गए है तो उनको ठीक ऐसे करे
एलोवेरा जेल
अगर वैक्स(wax) करने के बाद दाने हो गए है तो उन पर एलोवेरा जेल लगाये,एलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो की स्किन इन्फेक्शन ,त्वचा के और दानो(pimples) को ख़त्म करता हैबर्फ का प्रयोग
वैक्स(wax) कराने के बाद वैक्स की हुई जगह पर दाने हो गए है तो उस जगह पर बर्फ को लगाये ऐसा करने से दाने काफी हद तक ख़त्म हो जायेंगे और बाद इसके बाद मॉइस्चराइजर क्रीम लगा देसाबुन का प्रयोग न करे
वैक्स(wax) कराने से दाने हो गए है है तो, साबुन को अपने शरीर पर इस्तेमाल न करे साबुन का इस्तेमाल शरीर पर तब तक न करे जब तक दाने पूरी तरेह से थीं नही हो जाते है
नीम पैक
अगर वैक्स करने के बाद दाने निकल आये ये है तो नीम के पत्तो का पैक बनाइये ,नीम के पत्तो का पैक में मुल्तानी मिटटी मिलाइए और इस पैक को अपने दानो पर लगाये ऐसा अब, तब तक करे जब तक दाने ठीक नही हो जाते हैपुदीना का फायदे
पालक के फायेदे
अगर आपको मेरा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ ज़रूर शेयर करे
Written By
pratibha
0 comments:
Post a Comment