फेयरनेस क्रीम के नुक्सान (side effect of fairness cream)
![]() |
फेयरनेस क्रीम के नुक्सान |
फेयरनेस क्रीम के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान
ब्लीच का इस्तेमाल फेयरनेस क्रीम में
- फेयरनेस क्रीम में ब्लीच का इस्तेमाल होता है जिसकी वजह से चेहरे पर क्रीम लगाते समय सफ़ेद हो जाता है ये तो आप सभी जानते ही हो की ब्लीच को हर रोज़ चेहेरे पर लगाना ठीक नही होता है इसकी वजह से चेहरे पर झुर्रियां उम्र से पहले ही आ जाती है और धीरे -धीरे चेहरे पर कील मुंहासे होने लगते है इसलिए इन फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करना आज से ही बंद कर दीजिये यह हमे गोरा नही बनाती है
- फेयरनेस क्रीम के लम्बे समय के इस्तेमाल से स्किन पर इन्फेक्शन होने का खतरा भी बना रहता है स्किन में हलकी - हलकी खुजली हीनी शुरू हो जाती है
फेयरनेस क्रीम के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियाँ
पारा इस्तेमाल होता है फेयरनेस क्रीम में
- जैसा की मैंने आपको बताया कि फेयरनेस क्रीम में पारे(mercury) का इस्तेमाल किया जाता है , जो की हमारे शरीर और त्वचा दोनों के लिए ख़राब है पारे (mercury) में न्यूरोटोक्सिन पाया जाता है जिसके कारण हमें कई बीमारियाँ होने का खतरा बना रहता है जैसे फेयरनेस क्रीम के रेगुलर इस्तेमाल से हमें किडनी ,लीवर ख़राब होने की बिमारी होने का खतरा रहता है इसी तरेह यह गर्भावस्था को भी नुक्सान पंहुचा सकता है
- फेयरनेस क्रीम में जो पारा (mercury) पाया जाता है वह हमें त्वचा सम्बन्धी रोग पहुचता है और अन्य रोगों को न्योता देता है जैसे की डिप्रेशन,घबराहट और न्योरोपैथी जैसी बिमारिओं का होने का खतरा बना रहता है
रेगुलर फेयरनेस क्रीम के इस्तेमाल से इन बीमारियां होने का खतरा बना रहता है इसलिए जब भी आप टेलीविज़न में विज्ञापन देखे तो इस बात पर अवश्य गोर करे की इसमें पारा (mercury) पाया जाता है जो की हमारी सेहत पर बुरा प्रभाव डालता है इसलिए आज से ही फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करना बंद करे
इसी के साथ अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ ज़रूर शेयर करे.
Written By
Pratibha
0 comments:
Post a Comment